सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निगरी, जिला-सिंगरौली

श्री जयप्रकाश गौड़ जी

जयप्रकाश सेवा संस्थान

समाज के आर्थिक रूप से अति कमजोर व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा धर्म है, इस पवित्र सोच तथा संकल्प को चरितार्थ करते हुए गॉवों में स्वास्थ्य सेवायें , धार्मिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के साथ-साथ नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।

जयप्रकाश सेवा संस्थान ट्रस्ट इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अन्तर्गत एक रजिस्टर्ड संस्था है। इस सेवा संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों के लिए शिक्षा का प्रबंध करना है, अपने इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु इस सेवा संस्थान ने सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की है ।

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा मण्डल म0प्र0 भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय है। यह सह-शिक्षा विद्यालय हिन्दी माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक शिक्षा प्रदान करने में संलग्न है।

यह विद्यालय म0प्र0 के सिंगरौली जिले के देवसर विकास खण्ड के अन्तर्गत जेपी ग्रुप द्वारा संस्थापित जेपी पावरवेंचर लि० अमिलिया नॉर्थ मझौली के क्षेत्र में प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित अमिलिया नॉर्थ मझौली में स्थित है।

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया नॉर्थ मझौली जिला-सिंगरौली का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2013-14 में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक प्रारम्भ किया गया। जन कल्याण के लिए समर्पित इस विद्यालय में आस-पास के चार गाँवों के निर्धन वर्ग के छात्र - छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

माननीय श्री गौड़ जी के अनुसार शिक्षा वह माध्यम है जिस पर व्यक्ति का हर लक्ष्य और विवेक टिका है जब लोग शिक्षित होंगे तो उनमें उद्यमिता विकसित होगी । उद्यम करने से व्यक्ति की आमदनी बढ़ेगी जिससे राष्ट्र आर्थिक रूप से मजबूत होगा तभी लोगों में एकता भी स्थापित होगी और राष्ट्र शक्तिशाली होगा । अलग-अलग गुण वाले पौधों में एक ही तरह की सिंचार्इ की जाती है लेकिन उनमें विभिन्न रंगरूप वाले फूल पैदा होते हैं । उसी प्रकार शिक्षित होकर लोग अपनी रूचि के मुताबिक उद्यम करेंगे और उनमें बाकी गुण स्वत: आ जायेंगे ।

यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्र का विकसित होना शिक्षा, निरन्तर परिश्रम एवं अनुशासन के मूल मन्त्रों द्वारा ही प्राप्त हो सकता है

यह विद्यालय मात्र पाठशाला नहीं अपितु संस्कार शाला है जहाँ हर बालक का सर्वांगीण विकास किया जाता है। बालक के संस्कार शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा ।

हमारे बारें में

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया, जिला-सिंगरौली

यहां क्लिक करे

Menu