हमारे बारें में

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया नॉर्थ मझौली , जिला-सिंगरौली -

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया नॉर्थ मझौली जि० सिंगरौली जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा परिपोषित एवं संचालित विद्यालय है। यह विद्यालय मध्यप्रदेष राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त सह-शिक्षा विद्यालय है । वर्तमान सत्र 2024-25 में विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक संचालित है।

इतिहास -

जय प्रकाश सेवा संस्थान ने (म0प्र0) के सिंगरौली जिले में ग्रामीण क्षेत्र की अशिक्षा को मिटाने के लिए सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में आदर्श व संस्कारित शाला की स्थापना जुलार्इ 2013 में की है।

जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा परिपोषित सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेलिया नॉर्थ मझौली जिला-सिंगरौली का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2013-14 कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक प्रारंभ किया गया। जन कल्याण को समर्पित इस विद्यालय में आस-पास के चार गावों के निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राए नि:शुल्क शिक्षारत है। विद्यालय सभी छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कृत संकलिपत है। वर्तमान समय में विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा 10वीं तक की कक्षाए सुचारू रूप से चल रही है।विद्यालय में वर्तमान सत्र में 249 विधार्थी (129 छात्र 120 छात्राएँ) 01 लिपिक हैं ।

द्रष्टि -

विद्यालय अपने सूक्ति वाक्य विनय कौशलाभिव्यकित अर्थात विनम्रता से कुशलता की अभिव्यकित को चरितार्थ करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों व पाठय सहगामी क्रियाओं के द्वारा विधार्थियों में सहनशीलता, विनम्रता, सदाचार व आत्मविश्वास आदि गुणों का विकास करते हुऐ उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान देने की भावना को विकसित करने में संलग्न है।

मिशन / योजना -

विद्यालय का मिशन मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना, छात्रों के जीवन को उत्कृष्ट बनाना, छात्रों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा, उत्साह तथा उनमें धनात्मक सोच, स्वअनुशासन की क्षमता का विकास करना, तथा नई पीढ़ी के छात्रों को कर्मठ एवं ईमानदार बनाना है। विद्यालय का प्रयास है कि छात्र आधुनिक युग की चुनौतियों का साहस एवं धैर्य के साथ मुकाबला कर सकें ।

छात्र संख्या -

क्र कक्षा वर्ग छात्र संख्या
1 1 31
2 2 26
3 3 33
4 4 18
5 5 20
6 6 29
7 7 24
8 8 18
9 9 29
10 10 21
कुल छात्र संख्या - 249

स्थिति -

सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया नॉर्थ मझौली जिला-सिंगरौली (म0प्र0) के देवसर विकास खण्ड के अन्तर्गत प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थित है। मझौली तक पहुँचने के लिए रीवा से सीधी तक आकर, सीधी से सिंगरौली मार्ग पर कस्बा बरगवा से 10 कि0मी0 साउथ मे मझौली की दूरी तय करनी पड़ती है।

Menu