जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया नॉर्थ मझौली जिला-सिंगरौली एक ऐसा विद्यालय है जहॅा पर टोकन शुल्क के अलावा छात्रों से किसी प्रकार का कोर्इ अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है। विद्यालय में छात्र, छात्राओं के प्रवेश हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में प्रत्येक कक्षाओं की रिक्त सीटों के आधार पर किया जाता है। प्रत्येक कक्षाओं में 35 प्रतिशत सीट आवासीय तथा 25 प्रतिशत सीट भूमि देने वाले अभिभावकों के बच्चों के लिए आरक्षित है शेष 40 प्रतिशत सीटें सामान्य आवेदकों के लिए है । प्रारंभिक कक्षा 1 में 25 प्रतिशत सीट नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत आरक्षित है। प्रत्येक कक्षा में 40 सीटों का प्रावधान है ।
अप्रैल महीने में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन की सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाती है, और चयनित चार गाँवों में जाकर सूचना दी जाती है। निर्धारित अवधि तक सभी छात्रों के पंजीयन फार्म जमा होने के उपरांत विद्यालय प्रवेश समिति द्वारा समस्त संलग्न प्रपत्रों की जाच की जाती है, और भूमि संबंधी संलग्न प्रपत्रों की जाच कंपनी का भूमि विभाग करता है। प्रवेश मापदंड के अनुसार चयनित छात्रों का साक्षात्कार किया जाता है। तत्पश्चात उत्तीर्ण छात्रों की सूची परम आदरणीय प्रबंध निदेशक महोदय के अनुमोदन के उपरांत विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाती है। विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया निम्नानुसार है
1. प्रवेश नीति के अनुसार आवेदक जेपी पावर वेंचर लि० अमिलिया नॉर्थ मझौली द्वारा चयनित चार गाँव का मूल निवासी हो।
2. आवेदक छात्र का पिता आर्इ.आर.डी.पी, गरीबी रेखा के नीचे, बी.पी.एल. धारी हो ।
3. आवेदक छात्र के पिता के पास 2 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि न हो ।
4. आवेदक छात्र का पिता शासकीय अथवा कंपनी का नियमित कर्मचारी (जे.ए.एल., जिम्स, जे.पी. वी. एल.) नहीं होना चाहिए ।
5. आवेदक छात्र के पिता की मासिक आय 6000रू. से अधिक नहीं होनी चाहिए।